Itihaas Aur Vikas

स्मार्ट खेती क्या है, क्यों और कैसे आयी?

Episode Summary

भोजन के लिए जानवरों पर निर्भर आदिमानव से लेकर रोबोटिक्स और जलवायु को जरुरत के अनुसार ढाल कर की जाने वाली आज की खेती तक के सफर में हमने बहुत कुछ सीखा और बेहतर किया है। लेकिन भविष्य में बढ़ती जनसँख्या के लिए किस प्रकार से ज्यादा और बेहतर खेती कम जगह में हो पायेगी? जानिए स्मार्ट खेती के बारे में.