दूसरे ग्रहो पर बसने के ख्वाब तो हम सब देखते है लेकिन क्या आपको पता है कि मौजूदा तकनीक के हिसाब से बने राकेट से भी चले तो सबसे करीबी तारा 70000 सालो की दुरी पर है. अंतरिक्ष हमारी कल्पनाओ से भी बड़ा, अनोखा, रहस्य्मय और रोमांच से भरा है. आइये अंतरिक्ष की रोंगटे खड़े कर देने वाली यात्रा पर.