नुक्कड़ नाटकों से लेकर खेल, संगीत, और काल्पनिक कहानिया सुनना, ऐसी बहुत सी चीज़े हमने सिर्फ मनोरंजन के लिए इजात की. लेकिन फिल्मो ने इन काल्पनिक कहानियो में नई जान डाल दी. फिल्म वाले कैमरो से लेकर आज के शानदार कैमरो, visual effects, motion capture तक का सफर खुद में एक फ़िल्मी कहानी सा ही लगता है. जानिए फिल्मो के इतिहास से लेकर भविष्य तक की कहानी।