वस्तु के बदले वस्तु वाली बार्टर व्यवस्था से निकलकर आज हम पेपर और सिक्कों की मुद्रा का इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन इसका इतिहास भी बड़ा अनोखा है. विभिन्न धातु के सिक्को से होते हुए आज हम क्रिप्टो के ज़रिये एक और नयी मुद्रा व्यवस्था की तरफ बढ़ चले है. इस एपिसोड में जानिए मुद्रा के विकास की कहानी और क्या है इसका भविष्य?